50 से अधिक मकान मालिकों को दिया गया नोटिस
गोरखपुर में अभी तक 50 से अधिक मकान मालिकों को मलेरिया विभाग द्वारा नोटिस दिया जा चुका है. साथ ही 800 से अधिक स्थानों पर सोर्स रिडक्शन भी किया गया है. जिस जरिए बीते कुछ दिनों में गोरखपुर में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. साथ ही स्वास्थ्य और मलेरिया विभाग की तैयारियों और दावों की पोल खोल कर रख दी है.
कहां-कहां मिले डेंगू के नए मरीज
गोरखपुर जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि, मियां बाजार की रहने वाली 40 साल की महिला डेंगू पीड़ित मिली है. महिला काफी दिनों से बीमार थी, जिसकी जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसके अलावा चरगांवा की रजही में 23 साल की युवती, जगरनाथपुर में 49 साल की महिला, शेषपुर की 50 साल की महिला और बरगदवा की रहने वाली एक लड़की डेंगू पीड़ित मिली है.
एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि
सभी महिलाओं को बुखार के साथ डेंगू के लक्षण थे और सभी की किट से जांच हुई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीजों में डेंगू की पुष्टि के लिए सभी की एलाइजा जांच कराई गई. जांच में डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद मरीजों के घर के पास एंटी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी को यह जानकारी दी गई है कि अपनी छतों पर कबाड़ न रखें इसके अलावा कूलर आदि के अंदर साफ पानी जमा न होने दें, जिससे डेंगू मच्छर के लार्वा न पैदा हो सके.
यूपी में कुल मरीजों की संख्या तीन हजार के पार
उत्तर प्रदेश में में एक जनवरी से लेकर 14 अक्टूबर तक 3,406 लोगों में डेंगू की पुष्टि की गई है. इसके अलावा दो मरीजों की इससे मौत हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बचाव के सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लोगों को इस संबंध में जागरुक किया जा रहा है. साथ ही अस्पतालों में 10-10 बेड के डेंगू वार्ड तैयार किए जा रहे हैं और डेंगू मरीज मिलने पर आसपास के 60 घरों में रहने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.
रिपोर्टर – कुमार प्रदीप, गोरखपुर