देवरिया की सात सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. शाम 5 बजे तक 51.50 फीसदी मतदान हुआ था. इससे पहले, दोपहर तीन बजे तक 45.35 फीसदी, दोपहर 1 बजे तक 34.95 फीसदी, सुबह 11 बजे तक 19.58 फीसदी और 9 बजे तक 8.39 प्रतिशत मतदान हुआ था.
देवरिया में दोपहर तीन बजे तक 45.35 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले, दोपहर 1 बजे तक 34.95 फीसदी, सुबह 11 बजे तक 19.58 फीसदी और 9 बजे तक 8.39 प्रतिशत मतदान हुआ था.
सपा ने आरोप लगाया है कि देवरिया जिले की पथरदेवा विधानसभा 338 के बूथ संख्या 210, 211 पर भाजपा प्रत्याशी सूर्य प्रताप शाही एवं उनके समर्थक मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं. सपा ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है.
देवरिया में दोपहर 1 बजे तक 34.95 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले, सुबह 11 बजे तक 19.58 और 9 बजे तक 8.39 प्रतिशत मतदान हुआ था.
बरहज विधानसभा 342 के बूथ संख्या 331, 332 पर बीजेपी के लोग जबरदस्ती भाजपा के पक्ष में मतदान करा रहे हैं. सपा ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है.
देवरिया जिले की सलेमपुर विधानसभा 341 के बूथ संख्या 341 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है. सपा ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है.
देवरिया की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक 19.58 फीसदी मतदान हुआ था. इससे पहले 9 बजे तक 8.39 प्रतिशत मतदान हुआ था.
देवरिया की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक 8.39 प्रतिशत मतदान हुआ है.
समाजवादी पार्टी ने कहा है कि देवरिया की रुद्रपुर विधानसभा 336 के बूथ संख्या 317, 322 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण अब तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है. चुनाव आयोग इसका संज्ञान लें.
देवरिया की सात सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्र में मतदाताओं का आना शुरू हो गया है.
Deoria Chunav 2022 live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज यानी तीन मार्च को मतदान होगा. इस चरण में देवरिया जिले की सात सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. मौजूदा समय में यहां की सात सीटों में से 6 पर भारतीय जनता पार्टी, तो एक पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है.
रुद्रपुर
पथरदेवा
रामपुर कारखाना
भाटपार रानी
सलेमपुर (सुरक्षित)
बरहज
देवरिया सदर
रुद्रपुर विधानसभा सीट से इस समय बीजेपी के जय प्रकाश निषाद विधायक हैं. उन्होंने 2017 के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अखिलेश प्रताप सिंह को हराया. इससे पहले 2012 में यहां से कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह, 2007 में बसपा के सुरेश तिवारी, 2002 में सपा के अनुग्रह नारायण सिंह,1996 में बीजेपी के जय प्रकाश निषाद विधायक बने. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने जय प्रकाश निषाद, सपा ने प्रदीप यादव, बसपा ने सुरेश तिवारी और कांग्रेस ने अखिलेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है. यहां पिछली बार 56.06 प्रतिशत मतदान हुआ था.
कुल मतदाता- 2,99,091
पुरुष- 1,66,926
महिला- 1,32,159
अन्य- 6
पथरदेवा विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही विधायक हैं. उन्होंने 2017 में सपा के शाकिर अली को 42 हजार 997 मतों से हराया था. इससे पहले 2012 में यहां से सपा के शाकिर अली ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर पिछली बार 60.31 फीसदी मतदान हुआ था. यहां से बीजेपी ने सूर्य प्रताप शाही, सपा ने ब्रह्माशंकर त्रिपाठी, बसपा ने परवेज आलम और कांग्रेस ने अंबर जहां को प्रत्याशी बनाया है. पथरदेवा विधानसभा में कुल 3,35,755 मतदाता हैं.
रामपुर कारखाना विधानसभा सीट से कमलेश शुक्ला विधायक हैं. उन्होंने सपा के फासिहा मंजर को 9,987 मतों से हराया था. इससे पहले 2012 में यहां से सपा प्रत्याशी गजाला लारी ने जीत दर्ज की. इस सीट पर पिछली बार 58.59 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने सुरेंद्र चौरसिया, सपा ने गजाला लारी, बसपा ने पुष्पा शाही और कांग्रेस ने शेहला अहरारी को प्रत्याशी बनाया है. यहां कुल 3 लाख 28 हजार 341 मतदाता हैं.
भाटपार रानी विधानसभा सीट से सपा के आशुतोष उपाध्याय विधायक हैं. उन्होंने बीजेपी के जयनाथ कुशवाहा को 11 हजार 097 वोटों से हराया था. इससे पहले, 2007 और 2012 में सपा, तो 2002 में कांग्रेस के टिकट पर कामेश्वर उपाध्याय विधानसभा पहुंचे. यहां पिछली बार 57.48 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने शंभु कुंवर कुशवाहा, सपा ने आशुतोष उपाध्याय, बसपा ने अजय कुशवाहा और कांग्रेस ने केशव चंद यादव को प्रत्याशी बनाया है. यहां कुल 3,15,706 मतदाता हैं.
सलेमपुर विधासनभा सीट से इस समय बीजेपी के कालीचरण प्रसाद उर्फ काली प्रसाद विधायक हैं. उन्होंने सपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी गौतम को 25 हजार 654 मतों से हराया था. यहां 2017 में 52.55 प्रतिशत मतदान हुआ था. इससे पहले 2012 में सपा के मनबोध प्रसाद, 2007 में सपा और 2002 में बसपा के टिकट पर गजारा लारी, 1996 में बसपा के मुराद लारी, 1993 में बसपा के आनंद यादव विधायक बने. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने विजय लक्ष्मी गौतम, सपा ने मनबोध प्रसाद, बसपा ने राजेश भारती और कांग्रेस ने दुलारा देवी को प्रत्याशी बनाया है. सलेमपुर विधानसभा में कुल 309089 मतदाता हैं.
बरहज विधासभा सीट से बीजेपी के सुरेश तिवारी विधायक हैं. उन्होंने 2017 के चुनाव में बसपा के मुरली मनोहर जायसवाल को 61,996 मतों से हराया था. पिछली बार यहां 57.62 प्रतिशत मतदान हुआ था. इससे पहले, 2012 में सपा के प्रेम प्रकाश सिंह, 2007 में बसपा के राम प्रसाद जायसवाल, 2002 में निर्दलीय उम्मीदवार दुर्गा प्रसाद मिश्रा, 1996 में बसपा के प्रेम प्रकाश सिंह, 1993 में सपा से स्वामीनाथ और 1991 में बीजेपी के दुर्गा प्रसाद मिश्रा विधायक बने. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने दीपक मिश्रा, सपा ने मुरली मनोहर, बसपा ने विनय तिवारी और कांग्रेस ने रामजी गिरी को प्रत्याशी बनाया है. यहां 2,92,657 मतदाता हैं.
देवरिया सदर विधानसभा सीट से 2017 में बीजेपी के जन्मेजय सिंह विधायक बने. उन्होंने सपा के जयप्रकाश को 46 हजार 236 मतों से हराया था. हालांकि 2020 में जनमेजय सिंह के निधन पर यहां उपचुनाव हुआ, जिसमें बीजेपी के ही सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी विधायक चुने गए. इससे पहले, 2012 में बीजेपी के जन्मेजय सिंह, 2007 में सपा के दीनानाथ कुशवाहा, 2002 में निर्दलीय दीनानाथ कुशवाहा विधायक बने. यहां पिछली बार 56.53 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने शलभ मणि त्रिपाठी, सपा ने अजय प्रताप सिंह, बसपा ने रामशरण सिंह और कांग्रेस ने पुरुषोत्तम नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाया है. यहां तीन लाख 24 हजार 208 मतदाता हैं.
Posted By: Achyut Kumar
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव