क्या है मामला
देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र के बरांव चौराहे पर एक बोल्डर लदी ट्रेलर ने एक साइकिल सवार को कुचल कर भागने लगा. इस दौरान ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को रौंदते हुए मकान में जा घुसा. इस हादसे में सुनील मद्धेशिया (45 वर्ष), गौरी (60वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई.
मदनपुर पुलिस ने जेसीबी की मदद से बोल्डर को ट्रेलर से उतरवाया और बड़ी मुश्किल से शव को ट्रेलर की नीचे से निकलवाया. जबकि घायल साइकिल सवार पारस का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस अधिकारियों को हुई, मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ उग्र ना हो जाए इसलिए कई थाने की फोर्स भी लगा दी गई है.
पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया
मीडिया से बात करते हुए एसपी देवरिया संकल्प शर्मा ने बताया कि मदनपुर थाना क्षेत्र के बरांव गांव के निकट एक दुर्घटना हुई है. जहां एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे आकर एक दीवार से टकराकर रुक गया. इस दुर्घटना में सड़क किनारे खड़े 3 लोगों की मौत हो गई. ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
Also Read: UP News: देवरिया जेल में लापरवाही की इंतहा, विचाराधीन बंदी मुलाकातियों के साथ फरार, तलाश में जुटी पुलिस
बताते चलें अनियंत्रित ट्रेलर अशोक मद्धेशिया के मकान से जाकर टकराया. मकान से ट्रेलर के टकराने की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. फिलहाल पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर