UP News: एमबीबीएस परीक्षा में गड़बड़ी पर एक्शन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, दिए जांच के आदेश

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की एमबीबीएस (MBBS) परीक्षा को लेकर जांच के आदेश जारी किए गए हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, मामले की जांच के लिए मुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) आलोक कुमार को निर्देशित किया गया है.

By Sohit Kumar | October 20, 2022 8:35 AM
feature

Lucknow News: आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की एमबीबीएस (MBBS) परीक्षा को लेकर जांच के आदेश जारी किए गए हैं. राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने परीक्षा में गड़बड़ी के मामले का संज्ञान लिया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, मामले की जांच के लिए मुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) आलोक कुमार को निर्देशित किया गया है.

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई- डिप्टी सीएम

आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एमबीबीएस परीक्षा में नकल और मूल्यांकन को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए उन्होंने प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) आलोक कुमार को निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि, इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रिपोर्ट सौंपे. उपमुख्यमंत्री का कहना है कि अनियमितताओं को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा. जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, इससे पहले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएएमएस विभाग की 27 अगस्त को उत्तर पुस्तिकाएं बदलने का मामला सामने आया था. जिसके बाद हरिपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था और इस मामले में पुलिस ने ऑटो चालक देवेंद्र व डॉ अतुल को गिरफ्तार किया था. वहीं इस मामले में पुलिस ने काफी दिनों बाद कासगंज निवासी पुनीत और जौनपुर के निवासी दुर्गेश ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने जब पुनीत और दुर्गेश से पूछताछ की तो उन्हें कई अहम जानकारियां मिली.

पुलिस पूछताछ में पुनीत ने बताया कि उसने कई छात्रों की कॉपियां लिखी हैं. ऐसे में जो 14 कॉपियां जांच में शक के दायरे में आई हैं उन सभी को जांच पड़ताल के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा जाएगा. जहां पर उनके हस्तलेख का मिलान किया जाएगा. बीएएमएस की कॉपी बदलने के मामले में मुख्य रूप से संलिप्त छात्र नेता राहुल पाराशर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास में जुटी हुई है लेकिन राहुल पाराशर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version