Pitru Amavasya : गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु, पितरों की शांति के लिए पिंडदान

पितरों की शांति के लिए पिंडदान व गंगा स्नान करने के लिए अमरोहा में ब्रजघाट व तिगरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दोनों स्थानों के घाटों पर दूर तक श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आए. इस दौरान हर हर महादेव और मां गंगा के जयकारों से गंगा घाट भी गूंज उठे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2022 7:11 PM
an image

Pitru Amavasya : श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद घाट पर विराजमान पुरोहितों को दान कर पुण्य लाभ भी कमाया. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के लोग भी श्रद्धालुओं की निगरानी करते हुए नजर आए. रविवार को पितृ अमावस्या के स्नान को शनिवार की शाम से ही श्रद्धालु बृजघाट व तिगरी में पहुंचने शुरू हो गए थे. आधी रात तक दोनों स्थानों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपना पड़ाव डाल दिया था. इसके बाद ब्रह्म मुहूर्त के साथ गंगा में स्नान का सिलसिला शुरू हुआ. दिन निकलते निकलते श्रद्धालुओं की भीड़ से दोनों स्थानों के घाट भर गए. दूर तक श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आने पर जयकारों से भी वातावरण गूंजने लगा. स्नान उपरांत श्रद्धालुओं ने अपने पितरों के नाम के पिंड दान करते हुए उनकी आत्मा शांति की कामना भी की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version