Pitru Amavasya : श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद घाट पर विराजमान पुरोहितों को दान कर पुण्य लाभ भी कमाया. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के लोग भी श्रद्धालुओं की निगरानी करते हुए नजर आए. रविवार को पितृ अमावस्या के स्नान को शनिवार की शाम से ही श्रद्धालु बृजघाट व तिगरी में पहुंचने शुरू हो गए थे. आधी रात तक दोनों स्थानों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपना पड़ाव डाल दिया था. इसके बाद ब्रह्म मुहूर्त के साथ गंगा में स्नान का सिलसिला शुरू हुआ. दिन निकलते निकलते श्रद्धालुओं की भीड़ से दोनों स्थानों के घाट भर गए. दूर तक श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आने पर जयकारों से भी वातावरण गूंजने लगा. स्नान उपरांत श्रद्धालुओं ने अपने पितरों के नाम के पिंड दान करते हुए उनकी आत्मा शांति की कामना भी की.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव