Dhanteras 2022: धनतेरस के पावन पर्व पर तीन मंत्रों का जप करने से कुबेर और लक्ष्मी का मिलता है आशीर्वाद
पंडित ऋषि द्विवेदी बताते हैं धनतेरस का पर्व घर-परिवार में खुशहाली को न्योता देने वाला त्योहार है. इस दिन कुछ मंत्रों का जाप करके आप भी अपने जीवन को मधुर बना सकते हैं. धनतेरस पर जाप करने से सालभर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. ऐसा भी माना जाता है कि धनतेरस के दिन इन मंत्रों का जाप करने से...
By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2022 12:19 PM
Dhanteras 2022: रोशनी के पर्व दीपावली से पूर्व देशभर में धनतेरस की तैयारी की जा रही है. धनतेकरस के अवसर पर कुबेर मंत्रों का जाप करना चाहिए. पंडित ऋषि द्विवेदी बताते हैं कि धनतेरस का पर्व घर-परिवार में खुशहाली को न्योता देने वाला त्योहार है. इस दिन कुछ मंत्रों का जाप करके आप भी अपने जीवन को मधुर बना सकते हैं. धनतेरस के दिन जाप करने से सालभर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. ऐसा भी माना जाता है कि धनतेरस के दिन इन मंत्रों का जाप करने से धन संबंधी सभी तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं. अगर 108 बार जाप नहीं कर सकते हैं तो 13 बार जरूर पढ़ें.
शुभ मुहूर्त में सोना, चांदी, बर्तन, झाड़ू खरीदें
पंडित ऋषि द्विवेदी बताते हैं कि दिवाली की तरह ही धनतेरस पर भी शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना की जाती है. दिवाली पर्व इस बार 24 अक्टूबर को पड़ रहा है. धनतेरस का पर्व 22 और 23 अक्टूबर यानी दो दिन पड़ रहा है. धनतेरस पर पूजा का जितना महत्व होता है उतना ही इस दिन खरीदारी का भी महत्व होता है. इस त्योहार में लोग शुभ मुहूर्त में सोना, चांदी, बर्तन, झाड़ू और अन्य जरूरी चीजें खरीदते हैं. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस पर खरीदारी करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. वे बताते हैं कि धनतेरस के दिन तीन मंत्रों का जप करने से घर में खुशहाली आती है.