बरेली में कांग्रेस की बैठक में बवाल करने वालों पर गिरी गाज, अनुशासन समिति ने किया बाहर

शहर के पीलीभीत बाईपास के आकाशपुरम में स्थित एपी लॉन में 24 मई को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं यूपी के सह प्रभारी तौकीर आलम, कांग्रेस के संगठन सचिव अनिल यादव की मौजूदगी में कार्यशाला का आयोजन किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2022 9:04 PM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में 24 मई को नगर निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित कार्यशाला में बवाल हो गया था. इसके बाद महानगर कमेटी के उपाध्यक्ष विजय मौर्य, जिला कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष ताराचंद चौधरी और उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. यह फैसला यूपी कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति ने लिया है. इन पर पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप है.

कांग्रेस की काफी फजीहत हुई

शहर के पीलीभीत बाईपास के आकाशपुरम में स्थित एपी लॉन में 24 मई को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं यूपी के सह प्रभारी तौकीर आलम, कांग्रेस के संगठन सचिव अनिल यादव की मौजूदगी में कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा होनी थी. इसी दौरान तीनों ही पदाधिकारियों ने हंगामा कर दिया. कार्यशाला में मारपीट भी हुई थी. इससे कांग्रेस की काफी फजीहत हुई. जिला अध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने अनुशासन समिति गठित कर जांच कराई. यह जांच रिपोर्ट प्रदेश अनुशासन समिति को भेजी गई थी.

पार्टी विरोधी लेख न लिखने की चेतावनी दी

मंगलवार को अनुशासन समिति के सदस्य एवं पूर्व विधायक अजय राय ने तीनों को ही पार्टी की छवि को धूमिल करने एवं स्पष्टीकरण के जवाब से संतुष्ट न होने पर कांग्रेएस संविधान की धारा के तहत प्राथमिक सदस्यता से आगामी आदेशों तक तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है. इनको व्हाट्सएप ग्रुप पर पार्टी विरोधी लेख न लिखने की चेतावनी दी गई है. इसके बाद भी अगर कोई इस तरह की हरकत की, तो कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. कांग्रेस के जिला महासचिव एवं मीडिया प्रभारी जियाउर रहमान ने बताया महानगर उपाध्यक्ष विजय मौर्य,पूर्व जिला उपाध्यक्ष ताराचंद चौधरी और जिला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप चौधरी को तत्काल प्रभाव से प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.यह जानकारी तीनों पूर्व पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से भी दे दी गई है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version