Aligarh News: अमृत महोत्सव में हुई सांस्कृतिक प्रतिभा की खोज, 5 को मिला ‘ए’ ग्रेड

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सूचना एवं संस्कृति विभाग ने सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया. जिसमें जिला विकास अधिकारी एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने कहा कि सांस्कृृतिक विधाएं ही किसी समाज, जनपद और राष्ट्र की अमूर्त धरोहर होती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2022 5:52 PM
an image

Azadi Ka Amrit Mahotasava In Aligarh: अलीगढ़ में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रतिभाओं की खोज की गई. इसमें स्थानीय लोक कलाकारों ने शास्त्रीय भजन, कत्थक, लोक नृत्य, लोक संगीत गायन, ढोलक, देशभक्ति आदि विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन…

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सूचना एवं संस्कृति विभाग ने सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया. इसमें जिला विकास अधिकारी एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने कहा कि सांस्कृृतिक विधाएं ही किसी समाज, जनपद और राष्ट्र की अमूर्त धरोहर होती हैं. वर्तमान में योगी सरकार द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से जनपदों की विभिन्न विधाओं की सांस्कृतिक धरोहरों को प्रोत्साहित कर राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने एवं उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है.

इन विधाओं में की प्रस्तुतियां…

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज में स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा शास्त्रीय भजन, कत्थक, लोक नृत्य, लोक संगीत गायन, ढोलक, देशभक्ति आदि विधाओं में प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इन प्रस्तुतियों ने सभी का मनमोह लिया. सभी कार्यक्रम एक से बढ़कर एक थे.

इन प्रस्तुतियों ने जीता दिल…

शास्त्रीय गायक लोकेश कुमार ने गीत माता पिता और गुरु के कहने में जो चलेगा, सम्मान दुनिया देगी फूलेगा और फलेगा…के जरिए माता-पिता और गुरु का सम्मान करने का संदेश दिया. हेरिटेज स्कूल की छात्राएं शिवि, ईशा, सोनाक्षी, भावना, रितिका और मान्या ने कत्थक लोक नृत्य पर डांस किया. कुणाल ने देशभक्ति गीत, भजन गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. छुट्टन ने ढोलक की थाप पर श्री रामचरितमानस का गीत गाकर माहौल ही आनंदमय कर दिया. हिमाद्री ने बडे ही मनमोहक तरीके से कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी. लोकगीत गायक रामवीर सिंह ने आजादी का अमृत महोत्सव पर आधारित गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.

5 ने पाया ए ग्रेड…

निर्णायक मंडल सदस्य मीनाक्षी नागपाल, जॉनी फास्टर, पंकज गुप्ता धीरज, चंदन चटर्जी, नीरज शर्मा, सुरेंद्र कुमार शर्मा ने 5 प्रतिभागी ग्रुप को ए ग्रेड और 1 प्रतिभागी ग्रुप को बी ग्रेड दिया. सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट किया. इस दौरान एडीआईओ मो. दानिश, प्रचार सहायक सौरभ शर्मा, कृृष्ण कुमार, पवन कुमार आदि उपस्थित थे.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version