राशन की दुकान को लेकर विवाद
गिधौल गांव निवासी प्रदीप कश्यप का गांव के लोगों से राशन की दुकान को लेकर विवाद हो गया था. परिवार वालों का कहना है कि आरोपियों ने प्रदीप को 24 घंटे में गोली मारने की धमकी दी थी, जिसके चलते पुलिस से शिकायत की गई. मगर, पुलिस के कार्रवाई करने से पहले ही आरोपियों ने शनिवार सुबह विश्व हिंदू सेवा दल के जिलाध्यक्ष प्रदीप कश्यप को गोली मार दी.
घटना के बाद आरोपी गांव से फरार
घटना की जानकारी जब परिजनों और गांव के लोगों को लगी, तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. मगर, तब तक प्रदीप की मौत हो चुकी थी. इससे गांव में तनाव है. आरोपी गांव से फरार हो गए. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना पर पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने की कवायद चल रही है. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. इस मामले में मुसझाग पुलिस से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन काफी कोशिश के बाद भी संपर्क नहीं हो सका.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली