Kanpur News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में इन दिनों डॉग्स के हमले (Dog Attack) की लगातार खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला कानपुर का है, जहां रॉटविलर (Rottweiler) नस्ल के कुत्ते ने एक छात्र पर हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. हमला इतनी तेज था कि कुत्ते ने किशोर के पैर का मांस तक फाड़ दिया.
14 साल के छात्र पर रॉटविलर डॉग ने किया हमला
दरअसल, लाजपत नगर में रॉटविलर डॉग ने 14 साल के छात्र पर हमला किया है. कुत्ते ने छात्र के पैर में तीन जगह काटने के साथ ही कई जगह से मांस नोच लिया है. छात्र के पिता की शिकायत पर नगर निगम की टीम ने कारोबारी के रॉटविलर को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं नजीराबाद थाना पुलिस को भी तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है.
पहले गार्ड को गिराया फिर छात्र पर किया हमला
लाजपत नगर रामलीला पार्क के सामने रहने वाले मोहित सेठ का बेटा सार्थक गुरुवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, वह स्कूल बस का इंतजार कर रहा था. इसी बीच पड़ोस में रहने वाले कारोबारी दीपक टंडन के पालतू रॉटविलर ने सार्थक पर हमला कर दिया. छात्र के पिता ने बताया कि रॉटविलर को खुला छोड़ा गया था. उसने पहले गार्ड को गिराया. गार्ड उसे नहीं संभाल पाया और वह बाहर निकल आया. इसके बाद तेजी से बेटे सार्थक पर झपट्टा मारा और उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया.
नगर निगम कब्जे में लिया डॉग
उन्होंने बताया कि, सार्थक को कानपुर मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया है. मोहित ने बताया कि यह कुत्ता पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है. नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरके निरंजन के साथ कैटिल कैचिंग टीम दीपक टंडन के घर पहुंची और गार्ड से मालिक को बुलाने के लिए कहा तो गार्ड का कहना था कि मालिक घर में नही है. इसके बाद डॉ. निरंजन ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही तो गार्ड कुत्ते को बाहर ले आया. फिलहाल, डॉग टीम के कब्जे में है.
डॉग को पालने का नहीं था रजिस्ट्रेशन
डॉक्टर आरके निरंजन ने दीपक टंडन के घर में काम करने वालों से पूछताछ की और कहा कि इस कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नंबर और एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने का प्रमाण पत्र दिखाएं. मौके पर बताया गया कि अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है. इस पर डॉ. निरंजन ने कहा कि इस संबंध में अलग से कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव