Digi Locker से डाउनलोड करें डिग्री, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने छात्रों के लिये शुरू की सुविधा

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रों को अब डिग्री के लिये नहीं भटकना पड़ेगा. विद्यापीठ ने कॉलेजों की डिग्रियां छाप दी हैं और उन्हें सूचित किया है कि वह अपनी-अपनी डिग्री ले जायें. इसके अलावा डिजी लॉकर में भी डिग्री उपलब्ध हैं. वहां से भी उसे डाउलोड किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2022 1:19 PM
feature

Varanasi: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अब अपनी डिग्री के लिए चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. अब डिग्रियां उनके कॉलेज से ही मिल जाएंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 2016 से 2021 तक पांच लाख से अधिक डिग्री तैयार करायी हैं. सभी कॉलेजों को अपनी डिग्रियां ले जाने के लिए पत्र लिखा गया है.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि वाराणसी, चंदौली, भदोही, मीरजापुर व सोनभद्र के सभी संबद्ध कालेजों के प्राचार्यों से औपचारिकता पूरी कर विश्वविद्यालय से डिग्रियां ले जाने के लिये कहा गया है. डिग्री न ले जाने की स्थिति में संबद्ध कॉलेज के छात्रों को भी विश्वविद्यालय से ही डिग्री दी जाएगी.

छात्रों की सहूलियत के लिए वर्ष 2012 से 2020 तक (नौ साल) की डिग्री डिजी लॉकर में भी अपलोड करा दी गई हैं. अब नेशनल एकाडमिक डिपाजिटर NAD) पोर्टल से विश्वविद्यालय-महाविद्यालयों के छात्र उपाधि डाउनलोड भी कर सकते हैं. सत्र 2021-22 से यूजी-पीजी के अंतिम खंड के छात्रों से 200 रुपये उपाधि शुल्क व 100 रुपये डाक सहित अन्य खर्च जमा कराया जा रहा है. दीक्षा समारोह के बाद सभी विद्यार्थियों को उनके स्थायी पते पर पंजीकृत डाक से डिग्री भेज दी जाएंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version