कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुई मारपीट
फिल्म पठान देखने के दौरान दो गुटों में कोल्ड ड्रिंक को लेकर कहासुनी हुई. और फिर दोनों गुटों के युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई. फिलहाल पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर विजय कुमार ने बताया कि आजाद नगर के पास माधव पैलेस में कल शाम कुछ लोग पठान मूवी देखने आए थे.
इस दौरान कोल्ड ड्रिंक को लेकर इन लोगों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Also Read: Amroha: अमरोहा में सवारियों से भरे ऑटो में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चार लोगों की मौके पर मौत, एक गंभीर
आपको बताते चलें कि एक ऐसी ही घटना बरेली में भी हुई. जहां बरेली के पीलीभीत बाईपास पर स्थित फीनिक्स मॉल और सिनेमा हॉल में बुधवार को पठान मूवी रिलीज होने के बाद लगी थी. मूवी को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. बुधवार देर रात फीनिक्स मॉल के पीआरबी 3 में बेशर्म रंग को लेकर मारपीट हो गई. यहां कुछ दबंगों ने बेल्ट से जमकर पीटा.
कुछ युवकों ने मारपीट का वीडियो बना लिया. वीडियो को किसी युवक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना में कई लड़के शामिल बताए गए थे. इससे फीनिक्स में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. मारपीट में कुछ लड़के घायल हो गए थे. मॉल के बाउंसरों ने एक युवक को नंगा कर पीटा भी था.