इन इलाकों में की लापरवाही तो समझो चालान कटना तय
शहर के सौ फुटा तिराहा, इज्जत नगर तिराहा, कारगिल चौक, मिनी बाईपास चौराहा, बीसलपुर चौराहा, सलेक्शन, प्वाइंट शील चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा मालियों की पुलिया चौराहा, सैटलाइट बस स्टैंड तिराहा और डोराहा मोड़ चौराहा पर ई- चालान काटे जा रहे हैं. इन चौराहों से गुजरने के दौरान वाहन चलाने में सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर आपने रेड लाइट जंप की तो समझो आपका ई- चालान कटना तय है.
मोबाइल पर आएगा ई-चालान का फोटो
शहर के चौराहों पर ई-चालान कटने के बाद फोटो सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आपके मोबाइल नंबर पर पहुंचेगा. अगर, वाहन पंजीकरण के दौरान मोबाइल नंबर दर्ज नहीं होगा, तो ई-चालान का नोटिस घर पर भेजने की तैयारी है. शहर के सभी चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लग चुकी है. यहां ट्रैफिक पुलिस भी रहती है. मगर, अब शहर के सभी चौराहों को पर जल्द ही ई-चालान काटने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
बरेली में चलेगा जागरूकता अभियान
शहर के 11 चौराहों पर ई- चालान शुरू हो चुके हैं. मगर,जल्द ही सभी चौराहों पर ई- चालान काटे जाएंगे. पहले राउंड में सिर्फ रेड लाइट जंप करने पर ही ई चालान किया जा रहा है. मगर, जल्द ही स्टॉप लाइन क्रॉस, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने पर भी ई- चालान होंगे. बरेली में एक्सीडेंट से लगातार मौत हो रही हैं. इसलिए वाहन संचालन को लेकर शहर के चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी है. जल्द ही परिवहन विभाग (आरटीओ) और जागरूकता अभियान चलाएगी.
दुरुस्त किए जाएंगे कावरियों के गुजरने वाले रास्ते
सावन का महीना कुछ दिन में शुरू होने वाला है. शहर में सावन के महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बदायूं के कछला और हरिद्वार से जल लेकर शहर के मंदिरों में आते हैं. कांवरियों के रास्तों को दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गई है. इन सभी मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों को भी लगवाया जा रहा है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद