Kanpur: कुत्ते के भौंकने पर फैक्ट्री मालिक ने मारी गोली, एक की हुई मौत, एक घायल, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

Kanpur News: कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में दबंग फ़ैक्ट्री मालिक ने दो कुत्तों पर गोली चला दी. जिसमें एक कि मौत हो गई और एक घायल है. घायल डॉगी को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ काकादेव थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2023 5:05 PM
an image

Kanpur News: कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में दबंग फ़ैक्ट्री मालिक ने दो कुत्तों पर गोली चला दी. जिसमें एक कि मौत हो गई और एक घायल है. घायल डॉगी को लोगों ने वेटनरी अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही इलाके के लोगों ने आरोपी के खिलाफ काकादेव थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है.

नशे की हालत में युवक ने चलाई गोली

पूरा मामला गुरुवार की रात का है. सर्वोदय नगर के रहने वाले फ़ैक्ट्री मालिक ज्ञानेंद्र शर्मा उर्फ ज्ञानू ने नशे की हालत में दो कुत्तों के भौंकने पर गोली चला दी. जिसमें एक कुत्ते की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है. जिसका इलाज रायपुरवा के वेटरनरी हॉस्पिटल में चल रहा है.

इलाके की रहने वाली गुड़िया का कहना है कि ज्ञानेंद्र इलाके का दबंग इंसान है. वह आये दिन नशे में होकर लोगों से लड़ाई झगड़ा करता है. गुरुवार को भी नशे की हालत में उसने दो कुत्तों को गोली मार दी. जिसमे एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है. मृतक कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. गुड़िया का कहना है कि गोली मारने के बाद दबंग गालियां देते हुए अपने घर चला गया.

Also Read: UP: कानपुर के युवाओं को सताया जान का खतरा, 22 दिन में 409 को आया हार्ट अटैक, 388 की उम्र 40 से कम, जानें वजह
आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

मामले की जानकारी PETA संस्था की अर्चना त्रिपाठी को लगी तो वह इलाके की रहने वाली गुड़िया के साथ आगे आई.अर्चना कि मदद से गुड़िया ने आरोपी ज्ञानेंद्र के खिलाफ काकादेव थाने ने एफआईआर दर्ज कराई है. गुड़िया का कहना है कि अभी तक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार भी नहीं कर पाई है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version