किसान सेठपाल खेती में करते रहते हैं नए-नए प्रयोग
सहारनपुर के नंदी फिरोजपुर गांव में रहने वाले प्रगतिशील किसान सेठपाल सिंह कृषि में नए-नए प्रयोग कर किसानों के बीच प्रेरणास्रोत बने हुए हैं. सेठपाल सिंह को इससे पहले भी खेती में नए नए प्रयोग करने के लिए कई बार राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिल चुके हैं. इस बीच अब उन्हें पद्मश्री पुरस्कार भी सम्मानित किया गया है.
पहले भी सम्मानित हो चुके हैं किसान सेठपाल
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रगतिशील किसान सेठपाल सिंह को साल 2012 में आईसीएआर द्वारा नवोन्मेषी कृषक सम्मान से सम्मानित किया गया था, इसी तरह साल 2014 में भी आईसीएआर द्वारा ही जगजीवन राम अभिनव किसान पुरस्कार से नवाजा गया. सेठपाल सिंह को साल 2020 में अध्येता पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Also Read: Yogi 2.0 govt: योगी कैबिनेट के मंत्रियों के लिए बंगले-गाड़ियां तैयार, विधायकों के लिए नए आवास का इंतजाम
अलग तरह की खेती के लिए रहते हैं चर्चा में
पद्मश्री किसान सेठपाल सिंह खेत में कमल के फूल, मत्स्य पालन, पशुपालन, सब्जी उत्पादन के साथ सिंघाड़ा उत्पादन और मशरूम की खेती भी करते हैं. इसके अलावा वह सहफसली के तौर पर प्याज, सौंफ, आलू, सरसों, मसूर और हल्दी की खेती करते हैं. ऑर्गेनिक खेती में भी उन्होंने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है. वह अपनी खेती में वर्मी कंपोस्ट के उत्पादन एवं प्रयोग, नाडेफ कंपोस्ट का उत्पादन करते हैं.