हापुड़ जिला कोर्ट में पेशी पर आए आरोपी की गोली मारकर हत्या, पुलिस के सामने 10 से 15 राउंड हुई फायरिंग

मंगलवार को हरियाणा पुलिस की कस्टडी में पेशी पर आए एक आरोपी की हापुड़ कचहरी के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक को तकरीबन आधा दर्जन गोली मारी गई है. मृतक का नाम लाखन उर्फ यशराज पुत्र मनिपाल निवासी गांव अनंगपुर फरीदाबाद है. लाखन 2019 में धोलाना में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2022 12:43 PM
feature

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिला कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप मच गया. मंगलवार को जिला अदालत में पेशी पर आए एक आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आईजी प्रवीण कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

पिस्टल से 10 से 15 राउंड फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को हरियाणा पुलिस की कस्टडी में पेशी पर आए एक आरोपी की हापुड़ कचहरी के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक को तकरीबन आधा दर्जन गोली मारी गई है. मृतक का नाम लाखन उर्फ यशराज पुत्र मनिपाल निवासी गांव अनंगपुर फरीदाबाद है. लाखन 2019 में धोलाना में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी था. बदमाशों की ओर से पिस्टल से 10 से 15 राउंड फायरिंग हुई. एसपी दीपक भूकर ने बताया कि हत्यारों की संख्या तीन थी. कचहरी के बाहर बदमाशों ने पैदल ही घटना को अंजाम दिया. उसके बाद पास के मोहल्ले रघुवीर गंज में खड़ी बाइक से फरार हो गए. पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

इस वारदात में अभियुक्त के साथ गया हरियाणा पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया है. हालांकि अभी तक इस हत्याकांड को अंजाम देने का मकसद स्पष्ट नहीं हो सका है. मौके पर और सुरक्षाकर्मियों के पहुंचने के बाद घायल हुए पुलिसकर्मी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. गोलीबारी की घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए कोई घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. सूत्रों का कहना है कि विचाराधीन कैदी पर गोली चलाने करने के बाद आरोपी व्यक्ति पुलिस के बिना किसी विरोध का सामना किए हुए भागने में सफल हो गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version