कार का टायर फटने से हुआ हादसा
दरअसल, आगरा से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार के पीछे का टायर अचानक फट गया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई, और पलटते हुए दूसरी लेने में जा पहुंची. इस दौरान सामने से आ रही दूसरी कार से जा टकराई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन सामान्य करा दिया है. सड़क हदासे की यह घटना औरास क्षेत्र में लोधाटीकुर गांव के पास की है.
हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के रहने वाले दिनेश कुमार राजपूत अपने परिवार के साथ आगरा गए थे, जहां से वापस आते समय औरास थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिनेश की डिजायर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करके दूसरी लेन में जा पहुंची और सामने से आ रही महिंद्रा एक्सयूवी (XUV) कार से टकरा गई. हादसे में दिनेश कुमार राजपूत, उनकी पत्नी अनीता सिंह, साली प्रिया सिंह, प्रीति सिंह और बहराइच निवासी सास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा लक्षवीर (9 साल) गंभीर रूप से घायल हो गया.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान औरास थाना प्रभारी राजकुमार भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस और यूपीसीडा के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कराया, जिसके बाद आवागमन फिर से शुरू हो सका, वहीं घायलों को उपचार के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.