Lucknow News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छता अमृत महोत्सव के अंतर्गत लखनऊ के 1090 चौराहे पर स्वच्छ भारत मिशन नगरीय द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान 29 सितम्बर को 75 जिलों से शुरू हुई स्वच्छता जनसम्पर्क यात्रा का समापन मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री एके शर्मा द्वारा ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया. इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने गांधीजी का स्वरूप धारण कर राष्ट्रपिता को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को स्वच्छता का संदेश भी दिया. कार्यक्रम में विषेश सचिव सुनील कुमार चौधरी, उपनिदेशक, स्वच्छ भारत मिशन नगरीय सुनील यादव, अपर निदेशक, स्थानीय निकाय डॉ. असलम अंसारी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें