लखनऊ में अब 95 रुपए किलो मिलेगी गैस
सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी लखनऊ में भी गैस के दाम बढ़ गए हैं. लखनऊ और उन्नाव में सीएनजी 92 रुपए से बढ़कर 95 रुपए प्रति किलो हो गई है. इसके अलावा लखनऊ में पीएनजी के दाम 52.20 से बढ़कर 55.20 एससीएम हो गए हैं. अयोध्या में सीएनजी के दाम 96.45 रुपए प्रति किलो दर्ज किए गए हैं.
बकाया रकम पर देना होगा लेट फीस
वहीं दूसरी ओर पीएनजी कनेक्शन वालों के लिए भी नई मुसीबत शुरू हो चुकी है. पीएनजी कनेक्शन के बिल भुगतान में देरी पर अब पहले की तरह विलंब शुल्क देना होगा. कोरोना काल मे ग्रीन गौस ने लेट फीस माफ कर दी थी. लेकिन अब एक अक्टूबर से एक बार फिर भुगतान में देरी होने पर लेट फीस देनी होगी. ऐसे में अब लोगों को बकाया रकम पर दो फीसदी विलंब शुल्क देना होगा. इसके साथ कनेक्शन का इस्तेमाल न करने पर हर महीने पचास रुपए का बिल भी बनेगा.
Also Read: LPG Price: सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलिंडर, लोगों को मिला दुर्गा पूजा का तोहफा, जानें अपने शहर का भाव
कोरोना काल में दी गई सहूलियत वापस ली
ग्रीन गैस लिमिटेड के सहायक महाप्रबंधक एसपी गुप्ता के बताया कि कोरोना काल में उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बिल बकाया होने पर लेट फीस में छूट दी गई थी. सेकिन अब कंपनी ने पुरानी व्यवस्था को फिर से शुरू कर दिया है. ऐसे में आज यानी एक अक्टूबर से लेट फीस देनी होगी.