दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इस मामले में ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की लड़की गाजियाबाद से रात में वापस आ रही थी, जब उसे जबरन गाड़ी में उठा ले गए. पांच लोगों ने दो दिन तक सामूहिक दुष्कर्म किया. उसके गुप्तांगों में रॉड डाली गई. पीड़िता सड़क किनारे बोरी में मिली तब भी रॉड उसके अंदर थी. वह अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ रही है. एसएसपी गाजियाबाद को नोटिस जारी किया है.’
जानकारी के मुताबिक, यूपी 112 से थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली. महिला दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस का कहना है कि महिला दिल्ली के नंदनगरी इलाके की रहने वाली है. वह नंदग्राम क्षेत्र में अपने भाई के यहां आई थी. वापिस जाते समय कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में सामने आया है कि महिला को वे दरिंदे पहले से ही जानते थे. इस संबंध में एसपी सिटी गाजियाबाद कहते हैं, ’18 अक्टूबर को, नंदग्राम (यूपी) पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला आश्रम रोड के पास पड़ी है. पुलिस उसे अस्पताल ले गई. वह दिल्ली की रहने वाली है और नंदग्राम में अपने भाई के घर आई थी. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है.’
Also Read: लखनऊ के लोहिया पार्क में 14 साल की लड़की से दरिंदगी, इंस्टाग्राम पर बने दोस्त ने की वारदात