एक मकान के चक्कर में रच दी पूरी साजिश
पुलिस के मुताबिक, महिला ने थाना वेलकम दिल्ली के कबीरनगर निवासी अपने प्रेमी आजाद के साथ मिलकर घटना का षड्यंत्र रचा था. इसके बाद आजाद ने अपने दो दोस्तों गौरव निवासी आश्रम शिवम गार्डन अच्छा थाना बादलपुर और अफजाल निवासी कैला भट्ठा, नगर कोतवाली गाजियाबाद को साजिश में शामिल किया था. केस में नामजद किए गए शाहरुख और उसके भाई जावेद से महिला का मकान को लेकर विवाद चल रहा है. इसी मकान को कब्जाने के लिए गैंगरेप की पूरी कहानी रची गई थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आजाद प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है जबकि गौरव विजय नगर थानाक्षेत्र में फोटोग्राफी की दुकान चलाता है. अफजाल नाली-खड़ंजे बनाने की ठेकेदारी करता है.
पूरा मामला खुलता चला गया
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिस मकान में शाहरुख और उसका परिवार रहता है, उस मकान का सौदा आजाद ने ही दीपक जोशी नाम के व्यक्ति से कराया था. इसी के चलते महिला ने शाहरुख और उसके भाई समेत पांच लोगों को गैंगरेप का आरोपी बनाया. घटना के संबंध में गुरुवार शाम आईजी प्रवीण कुमार ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की हकीकत बताई है. एसपी क्राइम डॉ. दीक्षा शर्मा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण के अलावा घटनास्थल तथा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए सुबूत जुटाए तो पूरा मामला खुलता चला गया.
Also Read: गाजियाबाद में महिला से दो दिन तक 5 आरोपी करते रहे दरिंदगी, बर्बरता के बाद बोरे में बांध सड़क पर फेंका