Gorakhpur: गोरखपुर में शासन ने 19.20 करोड़ की धनराशि जारी की है, जिससे जनपद के 107 परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प होगा. गोरखपुर में ऐसे कई परिषदीय स्कूल हैं, जिनके भवन जर्जर हालत में पड़े हुए हैं.
इसके निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदाई संस्था सीएनटीएस को दी गई है, जो इसका कार्य जनवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू कर देगी. इस योजना के तहत जनपद में जर्जर या ध्वस्त हो चुके 107 परिषदीय स्कूलों की जगह पर नए भवन का निर्माण कराया जाएगा और साथ ही उनकी बाउंड्रीवाल भी तैयार होगी.
गोरखपुर में शासन ने 84 प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प के लिए 15.14 लाख प्रति विद्यालय यानी कुल 12.71 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है. इसी तरह 23 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण के लिए 28.22 लाख रुपये जारी किए गए हैं. इसमें प्रति विद्यालय 6.49 करोड़ की धनराशि जारी मिलेगी. शासन ने जिले के जर्जर भवनों में संचालित परिषदीय स्कूलों की सूची पहले ही मांगी थी. विभाग ने बीईओ के माध्यम से विद्यालय को चिह्नित कर इसकी सूची शासन को उपलब्ध कराई थी.
बेसिक शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि शासन ने जर्जर भवनों में संचालित परिषदीय स्कूल की सूची मांगी थी. विभाग ने इस सूची को उपलब्ध कराया था, जिसके बाद से विद्यालयों के कायाकल्प और नए भवनों के निर्माण के लिए शासन ने धनराशि जारी कर दी गई है और इस महीने के अंत तक निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. कार्यदाई संस्था सीएनडीएस को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव