पीड़ित सर्राफा की पत्नी का आरोप है कि उसके पाटीदारों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पत्नी की तहरीर पर उन्होंने पाटीदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. जबकि सर्राफा का कहना है कि तिजोरी की चाबी ना देने पर बदमाशों ने गोली मारी थी. फिलहाल पुलिस का मानना है कि बदमाशों के गिरफ्त में आने के बाद ही इस मामले की गुत्थी सुलझेगी.
पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम कर रही छापेमारी
गुलरिहा थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम गोरखपुर के अलावा आसपास के जिले में भी छापेमारी कर रही है. एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने सोमवार की रात गुलहरिया थानेदार व क्राइम ब्रांच की टीम को तलब कर अब तक की जांच में सामने आए तथ्यों के बारे में जानकारी ली. और वारदात में शामिल बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश भी दिए.
क्या है पूरा मामला
बताते चलें गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के करमहा निवासी राजेश गुप्ता की जंगल डुमरी नंबर 1 के चंबल घाटी चौराहे पर सूर्यांश ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. बीते शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने दुकान के अंदर घुस कर उन्हें गोली मार दी थी . जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
बदमाशों की यह घटना बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश दिख रहे हैं. जिसमें दोनों ने अपने मुंह को बांधा हुआ है एक बदमाश हेलमेट भी लगाया है. इस घटना के बाद पीड़ित सर्राफा की पत्नी सुमन ने पाटीदारों पर हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कराया है. गुलरिहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक पुलिस को कोई भी सफलता हासिल नहीं हो पाई है.
रिपोर्टर –कुमार प्रदीप, गोरखपुर