क्या है पूरा मामला
दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रहने वाले रंजीत नाम का एक युवक पिछले साल जून में गायब हो गया था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी थान में दर्ज कराई थी. जहां जांच के दौरान पुलिस को बिसरख क्षेत्र में एक नर कंकाल मिला था. जांच के बाद पता चला कि यह नर कंकाल गायब रंजीत का है. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई.
Also Read: Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में मासूम के साथ दुष्कर्म, कोर्ट ने दो सगे भाइयों को सुनाई उम्र कैद की सजा
ऐसे हुआ खुलासा
जांच के दौरान पता चला कि सात साल संबंध रखने के बाद रंजीत अपनी प्रेमिका से शादी नहीं कर रहा था. जिसके बाद उसकी प्रेमिका और उसके परिजनों ने रंजीत को घर बुलाया, और उसकी हत्या कर दी. फिर उसका शव छिपा दिया. इस दौरान पुलिस को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक नर कंकाल मिला. पुलिस ने खुलासा किया है कि यह नर कंकाल रंजीत का था.
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि युवक और युवती अलग-अलग जाति से थे. युवक प्रेस का काम करता था. जबकि युवती अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहती थी. पहले दोनों एक साथ पढ़ते थे, इस दौरान उनकी दोस्ती हुई और प्यार हो गया. जहां रंजीत की प्रेमिका उसपर शादी के लिए दबाव बनाने लगी. लेकिन वह शादी नहीं करना चाहता था. जिसके कारण युवती और उसके परिजनों ने रंजीत को घर बुलाया और उसकी हत्या कर दी. फिलहाल रंजीत की प्रेमिका, मामा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.