Heeraben Modi Death: PM मोदी की मां के निधन पर CM योगी ने जताया दुख, अखिलेश और मायावती ने व्यक्त किया शोक

Heeraben Modi Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी का निधन हो गया है. सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें उपचार के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर दुख जताया है.

By Sohit Kumar | December 30, 2022 12:34 PM
an image

PM Modi Mother Heerben Passes Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी का निधन हो गया है. सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें उपचार के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन दो दिन के उपचार के बाद भी उन्हें सांस लेने में दिक्कत से कोई राहत नहीं मिली. इस बीच 100 साल की उम्र में उपचार के दौरान उनका आज निधन हो गया. उत्तर प्रदेश की सीएम योगी और पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर गहरा शोक व्यक्त किया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर पीएम मोदी की माता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, ‘एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है. मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति!.

बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर हीराबेन के निधन दुख जताया है. उन्होने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता श्रीमती हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद. उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

सपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. भावभीनी श्रद्धांजलि!’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन की खबर मिलते ही लोगों की शोक संवेदनाएं आना शुरू हो गई हैं. इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी की पूज्य माता श्रीमती हीराबेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना करता हू कि, पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, शोक की इस घड़ी में मा. प्रधानमंत्री जी, परिजनों, शुभचिंतकों व समर्थकों को संबल प्रदान करें.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे लिखा कि, आज मा. प्रधानमंत्री की पूज्य माता जी के निधन से मैं और पूरा देश दु:खी है. मैं अपने आज के पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर रहा हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति शांति.

यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी जी की जीवनदात्री माता जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. ईश्वर पूजनीय माता जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं स्वजनों को संबल प्रदान करें. दुःख की इस अपार घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रधानमंत्री जी के साथ हैं. ॐ शांति!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीते दो दिन से उनका यहां उपचार चल रहा था, लेकिन आज सुबह 3.30 बजे उन्होंने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली. पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी मां के निधन की जानकारी दी. यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर ने एक बुलेटिन में कहा, ‘श्रीमती हीराबा मोदी का निधन 30 दिसंबर को सुबह 3.30 बजे (सुबह) यूएन मेहता हार्ट अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version