दरअसल पूरा मामला मेहनाजपुर थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार गांव में आवास आवंटन को लेकर बैठक हो रही थी. इस बीच दो लोगों में विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई. इस दौरान तीन लोगों को गोली लगी. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
सीने में गोली लगने से युवक की मौत
सूत्रों के अनुसार घायल हिमांशु सिंह को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई चुकी थी. वही भीम सिंह व मुन्ना सिंह को पैर में गोली लगी है. जिनका इलाज जारी है. आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने बताया आज दोपहर 12 बजे पुलिस को खबर मिली कि थाना क्षेत्र महनाजपुर में दो लोगों के बीच फायरिंग हो रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ शुरू की. इस दौरान पता चला कि पूर्व प्रधान शिव शंकर सिंह उर्फ भूरे सिंह और भीम सिंह के बीच विवाद हुआ था. विवाद के दौरान भूरे सिंह और उसके साथ के लोगों ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की थी. इस दौरान हिमांशु सिंह को सीने में गोली लगी जहां उसकी मौत हो गई. वहीं भीम सिंह और मुन्ना सिंह को पैर में गोली लगी है जिनका इलाज चल रहा है.
Also Read: Accident: आजमगढ़ में नैनो कार और बुलेट की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल
मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जांच जारी है.