Kanpur News: बेऔलाद भाई को गोद दिया बच्चा, पत्नी ने किया विरोध तो पति ने रस्सी से गला घोट दिया

वारदात को अंजाम देने के बाद लाश को ठेके के गोदाम में बोरे में बंद कर फेंक दिया. घटना का पर्दाफाश तब हुआ जब महिला का भाई आया और उसकी नजर ठेके के गोदाम में पड़े बोरे पर पड़ी. उसे जब खोलकर देखा तो वह दंग रह गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. शुक्रवार को पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

By संवाद न्यूज | September 9, 2022 8:23 PM
feature

Kanpur News: निसंतान भाई को बच्चा गोद देने से नाराज पत्नी की शराब ठेके के सेल्समैन ने रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद लाश को ठेके के गोदाम में बोरे में बंद कर फेंक दिया. घटना का पर्दाफाश तब हुआ जब महिला का भाई आया और उसकी नजर ठेके के गोदाम में पड़े बोरे पर पड़ी. उसे जब खोलकर देखा तो वह दंग रह गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. शुक्रवार को पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

फिर पत्नी को सुला दिया मौत की नींद

बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम बुधवार को पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में शराब ठेके पर दिया गया. पनकी गंगागंज भाग-4 का रहने वाला पवन कुमार पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट नंबर तीन स्थित अंग्रेजी शराब ठेके पर बतौर सेल्समैन काम करता है. पुलिस की जांच में पता चला कि सात सितंबर को सेल्समैन पवन की पत्नी शिवा उसके ठेके पर आई थी. वहां पर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिससे नाराज पवन ने पत्नी की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर गोदाम में फेंक दिया.

महिला के भाई को दिखा बोरे में बंद पड़ा शव

महिला से संपर्क न होने पर मायके वालों ने पड़ोसियों से जानकारी की. शुक्रवार सुबह मृतका शिवा का भाई पवन के घर पहुंचा. वहां से पूछताछ करते हुए वह ठेके पर आया और गोदाम में चला गया. छानबीन करने पर उसे बोरे में भरा शव दिख गया. सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई और फोरेंसिक फील्ड यूनिट को बुलाया गया. पुलिस ने शिवा के पति पवन को इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पनकी इंस्पेक्टर अंजन कुमार सिंह ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है पवन के भाई को कोई बच्चा नहीं था. इस कारण उसने अपना एक बच्चा भाई को गोद दे दिया. जिस पर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था.

Also Read: Unnao News: गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांच युवक डूबे, तीन की मौत, दो को लोगों ने सुरक्षित निकाला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version