उम्मीदवारों की मेल आईडी पर भेजा जाएगा ई-कॉल लेटर
अग्निवीरवायु में नामांकन के लिए अंतिम रूप से बुलाए गए उम्मीदवारों की सूची 10 जून 2023 को जारी की जाएगी. नामांकन के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों को केवल उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर ही ई-कॉल लेटर भेजा जाएगा. दरअसल, अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की भर्ती की जा रही है, जोकि 4 साल के लिए होती है. निर्धारित समयावधि पूरी होने पर 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा. शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा.
वायुसेना अग्निवीर को मिलने वाली सुविधाएं
वायुसेना अग्निवीर का चार साल की ट्रेनिंग के दौरान 48 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस रहेगा. हालांकि, अग्निवीर ग्रेजुएटी के हकदार नहीं होंगे. सेवा के दौरान अग्निवीर इंडियन एयरफोर्स के अस्पतालों और इंडियन एयरफोर्स की सीएसडी कैंटीन का भी लाभ उठा सकेंगे. साथ ही अग्निवीरों को सालाना 30 छुट्टियां मिलेंगी. इसके अलावा सिक लीव डॉक्टर की सलाह पर ही दी जाएगी.
Also Read: UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 21 जनवरी से, पहले चरण में यहां होंगे प्रैक्टिकल
ऐसे डाउनलोड करें वायुसेना अग्निवीर परीक्षा का एडमिट कार्ड
-
आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
-
होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो- ‘अग्निवीरवायु के लिए परीक्षा तिथि और परीक्षा शहर का नाम 01/2023 आपके लॉगिन में उपलब्ध है. (Click here)’
-
अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
-
परीक्षा शहर और परीक्षा तिथि जांचें.
-
भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे अपने पास सुरक्षित रख लें.
Also Read: UP Board Exam 2023: कैसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी, कम समय में अपनाएं ये तरीका, हर टिप्स है महत्वपूर्ण