11 नवंबर रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
आवेदक आधिकारिक वेबसाइट यानी ignou.ac.in पर जाकर कर सकते हैं. दरअसल, इग्नू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर डेट बढ़ाए जाने को लेकर जानकारी साझा की है. इग्नू ने ट्वीट कर लिखा, ‘जुलाई 2022 सत्र के लिए नए प्रवेश (प्रमाण पत्र और सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर) की अंतिम तिथि 11 नवंबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है.’
तीसरी बार बढ़ी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
इससे पहले, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में जुलाई 2022 सत्र के लिए पंजीकरण की समय सीमा 31 अक्टूबर, 2022 थी, जिसे बढ़ाकर 7 नवंबर कर दिया गया था. ऐसे में एक बार फिर रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाकर 11 नवंबर कर दी गई है. निर्धारित समय के बाद जुलाई 2022 सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.
इग्नू में जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
आवेदकों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा. इसके बादहोमपेज पर ‘ऑनलाइन और ओडीएल मोड (प्रमाण पत्र और सेमेस्टर-आधारित कार्यक्रम को छोड़कर) दोनों के लिए पीजी और यूजी कार्यक्रम के लिए ताजा प्रवेश 11 नवंबर 2022 तक बढ़ाए गए’ लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. भविष्य के लिए डाउनलोड करें, या फिर एक प्रिंट आउट लें.