गोंडा और सुलतानपुर में स्कूल बंद रखने का आदेश
दरअसल, गोंडा में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है. ऐसे में यहां आज यानी शुक्रवार और शनिवार को स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा सुलतानपुर जिले के कई स्कूलों में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई है. यहां भी जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गुरुवार को कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया. गुप्ता ने छात्रों को स्कूल नहीं जाने का निर्देश दिया है.
लखनऊ में जारी है बारिश का सिलसिला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दो दिन से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. आज यानी सात अक्टूबर को भी यहां सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. धूप न निकलने और हवा चलने के कारण तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. इधर मौसम विभाग ने आज और कल के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
लौटते मानसून ने बढ़ाई किसानों की चिंता
दरअसल, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के क्षेत्र का असर उत्तर भारत के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी दिखने लगा है. इसके अलावा मध्य यूपी और पूर्वांचल में मंगलवार से बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में 7 से 8 अक्टूबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इधर, लौटते मानसून की बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इस समय धान की पकी फसल खेतों में खड़ी है, और कटाई का सिलसिला जारी है. ऐसे में बारिश के कारण किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंच रहा है.