यूपी में कर्ज तले दबे किसान ने बैंक के सामने की आत्महत्या, जेब में मिला सुसाइड नोट

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक किसान ने कथित तौर पर कर्ज के दबाव से परेशान होकर बैंक के सामने ही आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

By Mohan Singh | March 8, 2020 5:40 PM
an image

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक किसान ने कथित तौर पर कर्ज के दबाव से परेशान होकर बैंक के सामने ही आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी (देहात) विधासागर मिश्रा ने बताया कि अल्लीवाला निवासी किसान वेदपाल (50) शनिवार देर शाम कस्बा छुटमलपुर में देहरादून राजमार्ग स्थित यूनियन बैंक की शाखा पहुंचा और वहां एक खोखे के ऊपर एक पेड़ पर रस्सी लटकाकर उससे झूल गया.

उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने तुरन्त ही वेदपाल को नीचे उतारा और उसे चिकित्सक के यहां ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिश्रा ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने अपनी मौत के लिए यूनियन बैंक के अधिकारियों और दलाल को जिम्मेदार बताया है.

उन्होंने कहा कि उसने सुसाइड नोट में बैंक और दलाल पर कर्ज को लेकर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. मिश्रा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version