आयकर विभाग के हाथ लगे कई दस्तावेज
जिले में तपन ग्रुप के संस्थानों पर संयुक्त निदेशक आयकर और सहायक निदेशक आयकर यूनिट 2 के निर्देशन में सोमवार सुबह 7:30 बजे सर्च शुरू की गई थी. सोमवार से लेकर मंगलवार, बुधवार और गुरुवार सुबह 8 बजे तक यह जांच पड़ताल जारी रही. इस जांच पड़ताल में विभाग ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. विभाग को तपन ग्रुप के सभी संस्थान से बड़ी मात्रा में कुछ ऐसे कागजात मिले हैं, जिनमें अघोषित आय का ब्यौरा छिपा हो सकता है.
10 करोड़ से अधिक की धनराशि बरामद
तपन ग्रुप के ठिकानों से आयकर विभाग ने कागजों के साथ-साथ कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी जब्त किए हैं. जिसको परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. जिसके जरिए आयकर की चोरी का वास्तविक आकलन लगाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि तपन ग्रुप द्वारा सरेंडर की गई आय से विभाग को करीब ₹10 करोड़ से अधिक की धनराशि मिल सकती है.
खाद तेल के कई ब्रांडों का उत्पादन करता तपन ग्रुप
बता दें, तपन ग्रुप खाद तेल के कई ब्रांडों का उत्पादन करता है. तपन ग्रुप का कारोबार आगरा, उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान, दिल्ली व अन्य जगह पर फैला हुआ है. तपन ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारने के लिए विभाग के 3 दर्जन से अधिक अधिकारी टीम में शामिल रहे. जिसमें आगरा के अलावा दिल्ली, नोएडा, कानपुर, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा के अधिकारी भी मौजूद थे.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा