व्यापारी के घर में आयकर विभाग की छापेमारी
आगरा के लाजपत कुंज कॉलोनी में रहने वाले कोका कोला के डिस्ट्रीब्यूटर गुलाबचंद लधानी के घर पर करीब 8 बजे आयकर विभाग की टीम पहुंची. टीम को देखते ही कॉलोनी के लोगों में हड़कंप मच गया. आयकर विभाग की करीब 3 टीमें सीधे कोका कोला डिस्ट्रीब्यूटर के घर पर पहुंची और वाहन समेत अंदर प्रवेश कर गईं. इसके बाद से ही लगातार व्यापारी के घर में आयकर टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.
टीम ने बंद किए कोठी के दरवाजे
आयकर विभाग की टीम ने डिस्ट्रीब्यूटर के घर में प्रवेश करते ही कोठी के दरवाजे बंद कर दिए. किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और कोई भी जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है. बता दें, गुलाबचंद लधानी का मथुरा के कोसीकला और हाथरस में कोका कोला का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है.
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत 15 जिलों की डीलरशिप
इसके अलावा उनके पास उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 15 जिलों की डीलरशिप है. गुलाबचंद लधानी बृंदावन एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन हैं. उनके पास मौजूद जिलों में उत्तर प्रदेश के 15 जिले आगरा, हाथरस, अलीगढ़, मथुरा के अलावा मध्यप्रदेश के ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया आदि जिले शामिल हैं.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा