Lucknow : राजधानी लखनऊ में ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले कश्मीरी युवकों से कार सवार युवक युवतियों ने मारपीट की और उनका लाखों का समान गोमती नदी में फेंक दिया. कश्मीरी युवकों का आरोप है कि कश्मीर से वो अपने कॉलेज की फीस जमा करने के लिए दो पैसे कमाने आते है लेकिन लोग उन्हें ऐसा करने नही दे रहे है. वहीं पुलिस के मुताबिक, ये मामला दो कस्टमर के बीच का था.
जिसमें से एक ने इन युवकों का समान फेंक दिया. कश्मीर के कुलगाम के रहने वाले युवकों ने बताया कि गुरुवार को वो रोज की ही तरह समान बेच रहे थे.पहले पुलिस आई और उन्हें प्यार से अपना समान हटाने के लिए कहा. कुछ देर बाद ही एक कार से कुछ युवक युवती आए और खुद को नगर निगम का बताते हुए उनका समान गोमती नदी में फेंक दिया .
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव