चार, पांच और 6 फरवरी को रवाना होगी स्पेशल ट्रेन
दरअसल, आजमगढ़–गोरखपुर–बहराइच के लिए स्पेशल ट्रेन (05192) चार, पांच और 6 फरवरी को सुबह 6 बजे रवाना होगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, 05192/05191 नंबर की स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 कोच लगाए जाएंगे. यह ट्रेन मऊ, इंदारा, बेल्थरा रोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी. उसके बाद 11:25 बजे गोरखपुर से छूटकर आनंद नगर, सिद्धार्थ नगर, भटनी, गोंडा के रास्ते बहराइच 5:05 बजे पहुंचेगी.
स्पेशल ट्रेन के चलने से यात्रियो को मिलेगी राहत
उसके बाद 05191 नंबर की स्पेशल ट्रेन 4, 5 और 6 फरवरी को बहराइच से शाम 6:15 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन गोंडा, सिद्धार्थनगर, आनंद नगर होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी. गोरखपुर से स्पेशल ट्रेन 12:40 मिनट पर रवाना होकर देवरिया और मऊ के रास्ते सुबह 4:45 मिनट पर आजमगढ़ स्टेशन पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन के चलने से इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप