Indian Railways: उत्तर मध्य रेलवे का किसानों को तोहफा, चालू होने जा रही हैं 4 किसान रेल, होंगे ये फायदे

उत्तर मध्य रेलवे किसानों के लिए 4 किसान रेल चलाने जा रहा है, जोकि आलू के परिवहन और किसानों की सहूलियत को लेकर एक बड़ा कदम है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2022 7:47 AM
an image

Prayagraj News: उत्तर मध्य रेलवे ने आलू के परिवहन और किसानों की सहूलियत को लेकर बड़ा फैसला लिया है. रेलवे द्वारा अलग अलग स्टेशनों से चलाई जाने वाली इन ट्रेनों के जरिए आलू की खरीद और बिक्री के बाद ढुलाई की जा सकेगी. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि किसान और व्यापारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

कब और कहां से चलेंगी ट्रेन

गाड़ी संख्या 00418 मैनपुरी- ताडेपल्लीगुडेम (आंध्र प्रदेश) साप्ताहिक किसान रेल का संचालन 19 जनवरी से किया जाएगा. मैनपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 2 बजे रवाना होकर शाम को 4:10 बजे टूंडला, शाम 5:40 बजे आगरा कैंट, रात 10 बजे झांसी, शाम पांच बजे इटारसी, देर रात 03:05 बजे बल्हारशाह होते हुए दोपहर दो बजे ताडेपल्लीगुडेम पहुंचेगी. यह ट्रेन सप्ताह में एक बार बुधवार को चलेगी.

प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन

गाड़ी संख्या 00414 मैनपुर-रायपुर साप्ताहिक किसान रेल- यह 21 जनवरी से चलेगी. यह ट्रेन 11:40 बजे कानपुर गुड्स मार्शल से रवाना होकर, 2: 35 बांदा, शाम 6:30 बजे सतना, रात 9:25 बजे कटनी व दूसरे दिन शनिवार को सुबह 6:30 बजे रायपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी.

प्रत्येक रविवार को संचालित होने वाली ट्रेन

गाड़ी संख्या 00412 मैनपुरी-बिलासपुर साप्ताहिक किसान रेल 23 जनवरी से चलायी जायेगी. सुबह 6:30 बजे मैनपुरी स्टेशन से रवाना होकर 11:10 बजे कानपुर गुड्स मार्शल, 02:35 बजे बांदा, शाम 6:30 बजे सतना, रात 09:25 बजे कटनी और भोर में 4:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को संचालित होगी.

प्रत्येक सोमवार को चलने वाली ट्रेन

गाड़ी संख्या 00420 मैनपुरी-फतुहा साप्ताहिक किसान रेल- यह 24 जनवरी को मैनपुरी से चलेगी. यह सोमवार को भोर में चार बजे मैनपुरी से चलकर 7:30 कानपुर गुड्स मार्शल, 11:30 बजे प्रयागराज, शाम 3:20 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, शाम 6:50 से पटना और रात 8:15 बजे फतुहा पहुंचेगी. यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को चलेगी.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version