Gorakhpur: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 से 12 फरवरी को आयोजित इन्वेस्टर्स समिट (GIS )को लेकर योगी सरकार निवेश जुटाने में लगी है. वहीं गोरखपुर का मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) भी इसमें 400 करोड़ का निवेश प्रस्ताव उपलब्ध कराएगा.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे लेकर निवेशकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. शासन की ओर से विश्वविद्यालय को लक्ष्य दिया गया था. लक्ष्य को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय ने अब निवेशकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने निवेशकों को जुटाने की जिम्मेदारी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को दी है.
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को दी गई जिम्मेदारी
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय ने इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के प्लान के जरिए अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की हर संभव कोशिश शुरू कर दी है.
उन्होंने बताया कि शासन की ओर से 400 करोड़ के लक्ष्य दिए गए हैं. लेकिन, हमने अपने स्तर पर इस लक्ष्य को 700 करोड़ रखा है. इसकी जिम्मेदारी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को दी गई है क्योंकि उनका सीधा संपर्क उद्योग जगत से रहता है. उन्होंने बताया कि अगर जरूरत पड़ेगी तो विश्वविद्यालय के अन्य लोगों को भी इस कार्य के लिए लगाया जाएगा और 20 जनवरी से पहले सभी निवेशकों से समझौते की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
इन शहरों के निवेशकों से किया गया संपर्क
ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रो. बी के द्रिवेदी ने बताया कि गोरखपुर सहित मुंबई, नोएडा, गाजियाबाद के निवेशकों से संपर्क किया जा चुका है. जिसमें एक निवेशक ने हाउसिंग सेक्टर में 5 करोड़ के निवेश की सहमति भी दे दी है.
Also Read: UP Weather: यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, शीतलहर के साथ बारिश के आसार, पाला पड़ने की संभावना…
विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों की भी ली जा रही मदद
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के देश विदेश में बसे पूर्व छात्रों से भी संपर्क किया जा रहा है. उनकी मदद से उद्योगपतियों से निवेश के लिए संपर्क किया जा सकता है. प्रो. द्रिवेदी ने बताया कि जरूरत पड़ी तो इस कार्य के लिए विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक और विशेषज्ञों की भी मदद ली जाएगी. उन्होंने बताया कि 400 करोड़ का लक्ष्य हमें शासन की ओर से मिला है. लेकिन, हम लोग इस लक्ष्य को 700 करोड़ मानकर कार्य कर रहे हैं, जिसमें हम लोग सफल होंगे.
रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव