जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, UP के दो मजदूरों की मौत, एक आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुए आतंकवादी हमले में उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों की मौत हो गई है. ये दोनों यूपी के कन्नौज जिले के निवासी थे. फिलहाल, पुलिस ने घेराबंदी कर एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है.

By Sohit Kumar | October 18, 2022 12:28 PM
feature

Lucknow News: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना (Army) का एक्शन जारी है. वहीं सीमा पार से आए आतंकी भी लगातार मजदूरों को अपना निशाना बना रहा है. इस बीच शोपियां में हुए आतंकवादी हमले में उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों की मौत हो गई है. ये दोनों यूपी के कन्नौज जिले के निवासी थे. वहीं कश्मीर पुलिस ने घेराबंदी कर एक आतंकी गिरफ्तार कर लिया है.

कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने मंगलवार को एक ट्वीट में बताया कि, ‘आतंकवादियों ने हरमन में हथोगला फेंका, जिसमें उत्तर प्रदेश के दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. दोनों कन्नौज के रहने वाले थे. फिलहाल, सेना ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर ली है.’

महानिदेशक (एडीजीपी), कश्मीर, विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘शोपियां पुलिस ने हमले में शामिल एक आतंकी गिरफ्तार कर लिया है. ये आतंकी शख्स प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा इमरान बशीर गनी का हाइब्रिड आतंकवादी है. इससे पूछताछ कर अन्य आतंकियों की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि, आगे की जांच और छापेमारी चल रही है.

पुलिस ने आगे बताया कि हमले के बाद इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक स्थानीय ‘हाइब्रिड’ आंतकवादी को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, ‘‘हाइब्रिड” आतंकवादी वे लोग होते हैं, जो इस तरह के आत्मघाती हमले करने के बाद अक्सर सामान्य जीवन में वापस लौट जाते हैं. मारे गए एक मज़दूर की पत्नी ने बताया, ‘मेरे पति वहां 2 महिने से रह रहे थे. मेरी उनसे आखिरी बार बात रात 11 बजे हुई थी.

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले 15 अक्टूबर को एक कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की दक्षिण कश्मीर जिले के चौधरी गुंड में उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति (KPSS) ने कहा कि, ‘शोपियां में चौधरी गुंड में एक और कश्मीरी गैर प्रवासी की मौत हो गई. समिति ने कहा कि, ग्राउंड जीरो पर कुछ भी नहीं बदला है.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version