200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जदयू
बता दें, जदयू की मंशा उत्तर प्रदेश की 200 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की है. इसे लेकर पार्टी की ओर से राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने साफ कहा है कि अगर बीजेपी उन्हें सम्मानजनक सीटें देंगी तो ठीक, नहीं तो वे अकेले 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने धमकी भी दी कि अगर बीजेपी ने उनकी बात नहीं मानी और उन्हें उचित हिस्सेदारी नहीं दी तो उसका हश्र 2012 के विधानसभा चुनाव जैसा ही होगा, जब उसे केवल 47 सीटें मिली थी.
Also Read: Bihar News: यूपी चुनाव में आमने-सामने होंगी बिहार एनडीए की दलें! जदयू और मुकेश सहनी की पार्टी ने बताई रणनीति
भाजपा के साथ हमारी पहले दौर की चर्चा हो चुकी है. अब अगले दौर की बातचीत में यह तय हो जाएगा कि दोनों दल कितनी-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. यदि बीजेपी हमें सम्मानजनक सीटें नहीं देती है तो फिर हम अकेले चुनाव मैदान में उतरेंगे. इसके लिए हमने यूपी की 200 सीटों का चयन किया है.
-केसी त्यागी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, जदयू
Also Read: यूपी चुनाव से पहले बसपा नेता अजीत बालियान भाजपा में शामिल, मायावती को होगा नुकसान?
बिहार की तीसरे नंबर की पार्टी की जब्त हो जाएगी जमानत
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने यूपी चुनाव को लेकर जदयू नेताओं के बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी की यूपी में जमानत जब्त हो जाएगी. वह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएगी. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि इनका यूपी में बंगाल जैसा हाल होगा. केवल कह देने मात्र से कोई चुनाव नहीं जीत सकता. जमीन पर उतरकर काम करना पड़ता है. किसी को भी वह काम नहीं करना चाहिए, जिसमें वह दक्ष न हों.
Posted by : Achyut Kumar