आज शाम सईयारा नाटक का मंचन करेंगी जूही बब्बर
बता दें आज शाम को 7:00 बजे करीब सूरसदन में जूही बब्बर सईयारा नाटक का मंचन करेंगे. आज के इस नाटक से वह लंबे समय बाद रंगमंच की दुनिया में वापस कदम रख रही हैं. वहीं आगरा में उनका यह है 40वां शो होगा. जूही बब्बर ने बताया कि सईयारा हर आधुनिक स्त्री की कहानी है. इस नाटक में महिला के संघर्ष की कहानी को बयां किया गया है. जो बड़े शहर में रहती है और हर रोज तमाम परेशानियों के साथ अपनी जिंदगी चलाती है. वह कुछ ना कुछ नया सीखने की कोशिश भी करती है. सईयारा की कहानी कभी आपको गुदगुदा आएगी तो कभी रुला भी सकती है. ऐसे में आप इस कहानी को देखने के लिए थिएटर में जरूर आएं.
जल्द ही फिल्म में डेब्यू करने वाली हैं जूही बब्बर
ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस समय दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है. ऐसे में जब जूही बब्बर से पूछा गया कि वह थिएटर छोड़कर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को कब नजर आएंगी. तो उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. साल 2023 में वह बड़े पर्दे पर भी दिखाई देंगी.
राजनीति को लेकर क्या सोचती है जूही बब्बर
जूही बब्बर से पूछा गया कि क्या आप अपने पिता की तरह राजनीति में कदम रखेंगी, तो उनका कहना था कि मैंने अभी तक राजनीति में जाने के बारे में नहीं सोचा. अपने पिता के साथ कई बार चुनाव प्रचार में आई हूं. लेकिन राजनीति करने का मन अभी बिल्कुल नहीं है. वह अपनी फिल्म और थिएटर को लेकर ही गंभीर है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को सराहा
जूही बब्बर ने बातचीत के दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति भारत जोड़ने का काम कर रहा है तो यह काफी अच्छी बात है. अगर राहुल गांधी की जगह कोई और भी यह काम करता तो उसकी भी वह इतनी ही तारीफ करती. उन्होंने कहा कि राहुल एक अच्छे व्यक्तित्व के नेता है और वह भारत को जोड़ने के लिए निकले हैं. तो निश्चित तौर पर उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए.