कमलेश तिवारी हत्याकांड : जान पर खतरा बता केस ट्रांसफर कराने SC पहुंचा आरोपी

हिंदू समाज पार्टी नेता kamlesh tiwari की हत्या के मुख्य आरोपी अशफाक की याचिका पर आज supreme court में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

By AvinishKumar Mishra | March 5, 2020 2:28 PM
an image

दिल्ली : हिंदू समाज पार्टी नेता के कमलेश तिवारी की हत्या के मुख्य आरोपी अशफाक की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दरअसल मुख्य आरोपी अशफाक ने सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर कर कहा है कि यूपी में उसकी जान को खतरा है, इसलिए हत्या के केस को दिल्ली या किसी अन्य राज्य में शिफ्ट किया जाये.

2 पर हत्या और 11 पर साजिश का आरोप– जांच के बाद पुलिस ने कमलेश तिवारी हत्या मामले में दो लोगों पर हत्या करने और 11 लोगों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए चार्जशीट दायर किया है.

गौरतलब है कि लखनऊ के नाका के खुर्शीदबाग इलाके में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर को दो बदमाशों ने गोलीमारकर हत्या कर दी थी. दोनों बदमाश मिठाई के डिब्बे में पिस्टल व चाकू छिपाकर कमलेश के घर की पहली मंजिल पर स्थित दफ्तर पहुँचे थे. आरोपितों ने पहले कमलेश की गर्दन पर गोली मारी. फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद गला रेत दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version