अवेध खनन के खिलाफ डीएम नेहा शर्मा ने की छापेमारी
कानपुर की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे बालू के ट्रकों के चलते आए दिन हादसे की खबरें सामने आ रही थीं. 28 मई को गंगा बैराज पर अवैध खनन में लगे डंपर की चपेट में आने से एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई थी. गंगा बैराज पर हुई दुर्घटना के बाद जिलाधिकारी ने मामले पर संज्ञान लिया, जिसके बाद चौबेपुर के बंदी माता घाट खनन एरिया में हो रहे अवैध खनन पर डीएम नेहा शर्मा ने खुद छापेमारी की.
देर रात तक जांच में जुटी रही टीमें
जिलाधिकारी को मौके पर बड़ी मात्रा में खनन होते मिला, जांच के दौरान कोई दस्तावेज भी नहीं मिला. ऐसे में लखनऊ मुख्यालय से ओटीपी बंद कराकर जांच कराई गई. बड़ी मात्रा में बालू का भंडारण मिला. पीटूजेड कैमरा गायब था. मौके पर मिले पांच ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया गया. देर रात तक आरटीओ समेत आधा दर्जन टीमें जांच में जुटी रहीं.
डीएम ने संबंधित अफसरों और पट्टाधारकों को आदेश दिया कि खनन पट्टों पर किसी भी प्रकार की ओवरलोडिंग और मानक के विपरीत भंडारण नहीं होना चाहिए. खनन परमिट क्षेत्र में पिलर लगाकर उसके अंदर ही खनन कराएं. खनन स्टॉक की जांच पीडब्ल्यूडी के अफसर देर रात तक करते रहे. मौके पर खनन क्षेत्र की जांच और सीमांकन के लिए तहसील की टीम लगाई गई है. ओवरलोडिंग की वजह से सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो गई है. इसलिए पट्टा धारक को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी (कानपुर)