भारत-नेपाल सीमा पर लगायी गयीं गैंगस्टर विकास दुबे की तस्वीर, तलाश लगातार जारी

Kanpur Encounter कानपुर मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे के नेपाल भाग जाने की खबरों के बीच पुलिस ने उसकी तस्वीर भारत-नेपाल सीमा पर लागायी गयी है. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रूपैडीहा में भारत-नेपाल सीमा के पास चेकपोस्ट पर विकास दुबे की तस्वीर लगाई गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2020 12:39 PM
an image

लखनऊ : आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद कानपुर मुठभेड़ का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे घटना के लगभग 50 घंटे बीत जाने के बाद भी फरार है. उत्तर प्रदेश की पुलिस विकास दुबे की तलाश में जगह-जगह छापे मार रही है. कानपुर मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे के नेपाल भाग जाने की खबरों के बीच पुलिस ने उसकी तस्वीर भारत-नेपाल सीमा पर लागायी गयी है. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रूपैडीहा में भारत-नेपाल सीमा के पास चेकपोस्ट पर विकास दुबे की तस्वीर लगाई गयी है.

बता दें कि कानपुर मामले में शनिवार की रात यूपी पुलिस को एक सफलता हाथ लगी. कानपुर मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे का एक और साथी दयाशंकर अग्निहोत्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दयाशंकर हुआ गिरफ्तार किया है. कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी के पैर में मारी गोली मारी और फिर पकड़ लिया. न्यूज एजेन्सी ANI के मुताबिक पूछताछ में दयाशंकर ने खुलासा किया है कि पुलिस दबिश के पहले फोन आया था और विकास दुबे ने 20 से 25 लोगों को फोन कर बुलाया था. बाता दें कि अब प्रशासन ने विकास दुबे के ऊपर इनाम की राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है.

विकास के नेपाल भागने की भी आशंका

पुलिस ने अब तक इस मामले में पूछताछ के लिए 12 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस को विकास के नेपाल भागने की भी आशंका है. लिहाजा, लखीमपुर खीरी जिले की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. विकास को लेकर नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट कर दिया गया है. यहां नेपाल से जुड़ी 120 किमी की सीमा है. हर जगह फोटो चस्पा कर दी गयी है. एसएसबी के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version