Happy Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का चांद लखनऊ में 7.55 बजे, जानें अपने शहर में चंद्रोदय का समय
Happy Karwa Chauth 2022: चांद को अर्घ्य देकर, पूजा करके ही व्रत का पारण करने का रिवाज है. ज्योतिषाचार्य रिषी द्विवेदी के अनुसार यदि किसी शहर में खराब मौसम या बारिश के कारण चंद्रमा नजर नहीं आ रहा है तो भी 8 बजकर 10 मिनट पर व्रत करवा चौथ का व्रत करने वाली महिलाएं पूजा शुरू कर सकती हैं.
By Neeraj Tiwari | October 13, 2022 8:50 AM
Happy Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को है. सुहागिनों के लिए इस पर्व का विशेष महत्व है. इस त्योहार का सभी बेसब्री से इंतजार करते हैं. दिनभर के निर्जला उपवास के बाद रात में चांद का दीदार करने के बाद ही सुहागिनें इस व्रत को खोलती हैं. चांद को अर्घ्य देकर, पूजा करके ही व्रत का पारण करने का रिवाज है. ज्योतिषाचार्य रिषी द्विवेदी के अनुसार यदि किसी शहर में खराब मौसम या बारिश के कारण चंद्रमा नजर नहीं आ रहा है तो भी 8 बजकर 10 मिनट पर व्रत करवा चौथ का व्रत करने वाली महिलाएं पूजा शुरू कर सकती हैं.
बादलों में लुकाछिपी कर सकता है चांद
यही कारण है कि करवा चौथ के दिन महिलाएं चंद्र उदय का बेसब्री के साथ इंतजार करती रहती हैं. हालांकि, मौसम कुछ ऐसा चल रहा है कि इस बार चंद्रोदय का नजारा देखने के लिए व्रतियों को इंतजार करना पड़ सकता है. काले बादलों की आड़ में चांद लुकाछिपी कर सकता है. मगर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत 13 अक्टूबर यानी करवा चौथ पर आसमान साफ रहेगा. फिर भी चंद्रोदय का समय हर राज्य और जिले में कुछ अंतर पर होता रहा है. इसीलिए यहां हम करवा चौथ पर आपके राज्य, जिले और शहर में चंद्रोदय के अलग-अलग समय के बारे में जानकारी दी जा रही है.