उत्तर प्रदेश में अपराध कम होने पर भाजपा खुश, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और अखिलेश यादव में जुबानी जंग तेज

देशभर के राज्यों के अपराध के आंकड़े सार्वजनिक हुए यूपी में भाजपा नेताओं की बांछें खिल गई. दंगा मुक्त प्रदेश का प्रमाण मिलते ही भाजपा नेताओं ने ट्वीट करना शुरू कर दिया. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जब इस मामले में ट्वीट किया तो अखिलेश ने पलटवार कर दिया. प्रयागराज आये केशव मौर्या ने हमला बोला.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2022 12:07 AM
an image

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में अपराध कम हुआ है. यह आंकड़ा आने के बाद जुबानी जंग तेज हो गई है. जैसे ही देशभर के राज्यों के अपराध के आंकड़े सार्वजनिक हुए उत्तर प्रदेश में भाजपा नेताओं की बांछें खिल गई. दंगा मुक्त प्रदेश का प्रमाण मिलते ही भाजपा नेताओं ने ट्वीट करना शुरू कर दिया. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जब इस मामले में ट्वीट किया तो अखिलेश ने पलटवार कर दिया. प्रयागराज आये केशव मौर्या ने पुन: हमला बोला.

प्रयागराज में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपराध के मामले में बोलने का कोई नैतिक अधिकार ही नहीं है. उन्होंने सपा सरकार के समय के नारे को याद दिलाते हुए कहा कि सपा का नारा खाली प्लाट हमारा. अखिलेश राज में हर आदमी डरा हुआ था. केशव प्रसाद मौर्य ने जब सरकार की वाहवाही के लिए ट्वीट किया. फौरन अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि आंख में दवा डाल कर देखेंगे तो पता चल जाएगा कि उत्तर प्रदेश में कितना अपराध है.

इसके जवाब में प्रयागराज में केशव मौर्य ने अखिलेश को नैतिकता का पाठ पढ़ाया और बताया कि उनके समय में आम आदमी असुरक्षित महसूस करता था, तथा हर आदमी डरा था कि कहीं उनकी जमीन कब्जा ना हो जाय. इसलिए उनको इस मसले पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि लगातार हार के कारण अखिलेश यादव ऐसा कह रहे हैं उनकी पीड़ा हम समझ रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version