अजब प्रेम की गजब कहानी! दूल्हा शाहजहांपुर का…दुल्हन स्लोवेनिया की, ब्याह हुआ शिकागो में, घरवाले भारत में…

शाहजहांपुर (यूपी) : शहर के रोशनगंज के डॉ. विश्वास पांडेय की शादी आजकल यहां खूब चर्चा में है. इन्होंने अमेरिका के शिकागो के में शादी की और घरवाले उसमें ऑनलाइन शामिल हुए. डॉ. विश्वास पांडेय शिकागो में पोस्ट डॉक्टरल रिसर्च एसोसिएट हैं और फर्मी नेशनल एसिलेटर प्रयोगशाला, वातविया, यूएसए में विजिटिंग रिसर्चर हैं. Shahjahanpur news, marriage in chicago, online ceremony, vishwas pandey, research associate, शाहजहांपुर समाचार

By संवाद न्यूज | May 17, 2021 1:31 PM
feature
  • डॉ. विश्वास पांडेय की शादी आजकल यहां खूब चर्चा में है

  • विश्वास पांडेय शिकागो में पोस्ट डॉक्टरल रिसर्च एसोसिएट

  • डॉ. मीता बेल्जियम ब्रूसेल्स में काउंसलर

  • शाहजहांपुर (यूपी) : शहर के रोशनगंज के डॉ. विश्वास पांडेय की शादी आजकल यहां खूब चर्चा में है. इन्होंने अमेरिका के शिकागो के में शादी की और घरवाले उसमें ऑनलाइन शामिल हुए. डॉ. विश्वास पांडेय शिकागो में पोस्ट डॉक्टरल रिसर्च एसोसिएट हैं और फर्मी नेशनल एसिलेटर प्रयोगशाला, वातविया, यूएसए में विजिटिंग रिसर्चर हैं.

    दरअसल डॉ. विश्वास पांडेय और यूरोपियन देश स्लोवेनिया की रहने वाली डॉ. मीता की शादी पिछले साल ही शाहजहांपुर में होनी थी. डॉ. मीता बेल्जियम ब्रूसेल्स में काउंसलर हैं. कोविड के कारण इंटरनेशनल फ्लाइट बंद होने से एक साल से विवाह टल रहा था. अक्षय तृतीया को दोनों ने अपने परिवारों की सहमति से कृष्णा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. इस ब्याह में दोनों के परिवार वाले ऑनलाइन शामिल हुए.

    डॉ. विश्वास के पिता बृजेश पांडेय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे. उनके तीन बेटों में से एक डॉ. विश्वास पांडेय शिकागो में रहते हैं. उन्हें 2010 में यूरोपियन कमीशन से फेलोशिप मिली थी. विश्वास ने गेट यूनिवर्सिटी से पीएचडी की. इसके बाद विश्वास ने यूरोपीय सेंटर फॉर द ओरेटिकल फिजिक्स (इटली) में शोध कार्य किया. 2016 में वर्जिनिया टेक स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका में रिसर्च एसोसिएट के रूप में काम किया.

    विश्वास यूरोप और अमेरिका में आयोजित कई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में व्याख्यान दे चुके हैं. वर्तमान में वह नोबेल पुरस्कार प्राप्त वैज्ञानिकों के साथ काम कर रहे हैं. उनकी शादी पहले मोहल्ले फिर शहर में चर्चा शुरू हो गई.

    Posted By : Amitabh Kumar

    संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version