लोकायुक्त ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपी 2021 की रिपोर्ट, कुल 1487 मामले किये गये निस्तारित

लोकायुक्त प्रशासन में वर्ष 2021 में कुल 40 प्रतिवेदन, अंतरिम प्रतिवेदन, संस्तुति और विशेष प्रतिवेदन भेजे गये. जिनमें प्रतिवेदन 33,अंतरिम प्रतिवेदन 1, संस्तुति 2, विशेष प्रतिवेदन 4 हैं. 07 आईएएस, 07 नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्षों, 83 अन्य लोक सेवकों के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2022 6:40 PM
feature

Lucknow: यूपी के लोकायुक्त न्यायमूर्ति संजय मिश्रा ने शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को लोकायुक्त प्रशासन वर्ष 2021 की वार्षिक रिपोर्ट पेश की. लोकायुक्त ने राज्यपाल को बताया कि वर्ष 2021 में कुल 1487 परिवाद निस्तारित किए गए. जिनमें 85 परिवादों में शिकायतकर्ताओं को पूर्ण राहत उपलब्ध करायी गयी.

शिकायतकर्ताओं को दो करोड़ से अधिक का कराया भुगतान

लोकायुक्त संजय मिश्रा ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को बताया कि 82 परिवादों में शिकायतकर्ताओं को उनके सेवानिवृत्त देयकों के रूप में 2,54,93,286 रुपये का भुगतान कराया गया. प्रशासन से पूर्ण राहत मिलने पर 47 परिवादी और शिकायतकर्ताओं ने आभार भी प्रकट किया.

100 से अधिक लोक सेवकों पर भी कार्रवाई की संस्तुति

लोकायुक्त ने बताया कि वर्ष 2021 में कुल 40 प्रतिवेदन, अंतरिम प्रतिवेदन, संस्तुति और विशेष प्रतिवेदन भेजे गये. जिनमें प्रतिवेदन 33,अंतरिम प्रतिवेदन 1, संस्तुति 2, विशेष प्रतिवेदन 4 हैं. जिसके अंतर्गत 07 आईएएस, 07 नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्षों, 83 अन्य लोक सेवकों के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की गयी है.

मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी रिपोर्ट

इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लोकायुक्त संगठन के संबंध में जन-जागरूकता और विद्यार्थियों में प्रसार के बारे में चर्चा की. लोकायुक्त के वार्षिक प्रतिवेदन को राज्यपाल आवश्यक कार्यवाही के लिये मुख्यमंत्री को प्रेषित करेंगी. इस मौके पर प्रमुख सचिव राज्यपाल कल्पना अवस्थी, उप लोकायुक्त दिनेश कुमार सिंह, उप लोकायुक्त सुरेंद्र कुमार यादव, अनिल कुमार सिंह, सचिव लोकायुक्त अपूर्व सिंह, मुख्य अन्वेषण अधिकारी राजेश कुमार, संयुक्त सचिव अवनीश  शर्मा मौजूद थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version