Lucknow Crime: घर में घुसकर मां-बेटे पर दबंगों ने किया एसिड हमला, अस्पताल में भर्ती, CCTV में कैद हुए आरोपी…
बेटे के मुताबिक दो युवक रात में घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया. मां ने दरवाजा खोला तो उन्होंने विक्की और विकास को बुलाने के लिए कहा. इसके बाद छोटा भाई विकास पहुंचा तो उन्होंने उस पर तेजाब से हमला कर दिया. बचाने आई मां पर भी आरोपी एसिड अटैक कर फरार हो गए.
By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2023 11:29 AM
Lucknow: राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में एसिड अटैक का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि दो संदिग्ध युवकों ने घर में घुसकर मां और बेटे पर तेजाब फेंक दिया. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है. हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को देखा, जिसके जरिए दो संदिग्धों की शिनाख्त हुई है. इन लोगों के हाथ में एसिड की बोतल नजर आ रही है.
घटना गोमतीनगर के पॉश इलाके विराम खंड-3 की है. यहां विकास वर्मा, विक्की और उनकी मां अनीता वर्मा परिवार के साथ रहती हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 9.30 बजे दो अज्ञात युवक उनके घर पहुंचे और गेट खटखटाया. जैसे ही मां-बेटे ने गेट खोला तो दोनों लड़के एसिड अटैक कर भाग गए. गंभीर हालत में दोनों को लोहिया अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
घटना को लेकर विकास वर्मा ने बताया कि दो युवक करीब 9.30 बजे घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया. मां ने दरवाजा खोला तो उन्होंने विक्की और विकास को बुलाने के लिए कहा. इसके बाद छोटा भाई विकास पहुंचा तो उन्होंने उस पर तेजाब से हमला कर दिया. बचाने आई मां पर भी आरोपी एसिड अटैक कर फरार हो गए.
इस हमले में विक्की का चेहरा और सीना एसिड अटैक के कारण गंभीर रूप से झुलस गया है. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद गोमतीनगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो दो युवक एसिड की बोतल के साथ दिखे. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों का चेहरा नजर नहीं आया है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के संबंध में सुराग तलाश रही है.