Lucknow: IPS अधिकारी के फार्म हाउस में पेड़ से लटका मिला मैनेजर का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Lucknow News: आईपीएस अधिकारी बीके मौर्य के फार्म हाउस में काम करने वाले मैनेजर विजय कुमार मौर्य (30) का शव पेड़ से लटका मिला है. शव की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, ग्रामीणों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Sohit Kumar | November 30, 2022 12:32 PM
feature

Lucknow News: माल थाना इलाके के अटारी और सुरतीखेड़ा गांव के बीच आईपीएस अधिकारी बीके मौर्य (Bk Maurya)का फार्म हाउस है. जहां मैनेजर विजय कुमार मौर्य (30) देखरेख का काम किया करता है. मंगलवार सुबह जब कुछ ग्रामीण अपने खेतों पर गए तो उन्होंने विजय का शव पेड़ ले लटका देखा. शव की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, ग्रामीणों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

आम के पेड़ से लटका मिला मैनेजर का शव

दरअसल, मैनेजर विजय कुमार मौर्य (30) का शव फार्म हाउस के बाग में आम के पेड़ से लटका मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक मौर्य का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच साक्ष्य जुटाए हैं.

Also Read: UP News: लखनऊ में आज से अग्निवीर भर्ती रैली, महिलाओं ने खुले आसमान के नीचे काटी रात, रुकने का नहीं इंतजाम
फार्म हाउस में देखरेख का काम करता था मृतक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अटारी के पास बीके मौर्य का फार्म हाउस है. यहां उन्होंने फार्महाउस की देखरेख के लिए प्रबंधक के तौर पर अटारी के विजय कुमार मौर्य को रखा था. मंगलवार को ग्रामीणों ने विजय का शव फार्म हाउस में मौजूद आम के बाग में पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकता देखा. घटना की जानकारी मिलते ही माल पुलिस के साथ ही एसीपी मलिहाबाद अनिंद्य विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई

मृतकों के परिजनों के मुताबिक, एक वर्ष पहले भी विजय को जहर देकर मारने का प्रयास किया गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजय सोमवार की रात कुछ दोस्तों के साथ ससपन पुलिया स्थित दुकान पर पराठा रोल खाने गया था. ऐसी जानकाी है कि वहां से लौटते समय विजय के साथ एक युवक भी था. मृतक के भाई गंगाराम ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में जांच की मांग की है. मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version