आगरा में बड़ा हादसा, बिल्डिंग की खुदाई के दौरान गिरे कई मकान, मलबे में दबने से एक बच्ची की मौत

आगरा में बिल्डिंग के गिरने से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां सिटी स्टेशन रोड स्थित पुरानी धर्मशाला में खुदाई का कार्य चल रहा था. इस बीच धर्मशाला के गिरने से चार से पांच मकान उसकी जद में आने के कारण धराशाई हो गए. इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2023 10:28 AM
an image

Agra News: आगरा में बिल्डिंग के गिरने से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां सिटी स्टेशन रोड स्थित पुरानी धर्मशाला में खुदाई का कार्य चल रहा था. इस बीच धर्मशाला के गिरने से 5 से 6 मकान उसकी जद में आने के कारण धराशाई हो गए. इस हादसे के दौरान कुल तीन लोग मकान के नीचे दब गए, जिनमें से दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक चार साल की बच्ची के मौत हो गई. घटना हरीपर्वत थाना क्षेत्र की है. फिलहाल, पुलिस-प्रशासन मौके पर मौजूद है.

मलबे में दबने से चार साल की बच्ची की मौत

पुलिस ने बताया कि, सिटी रेलवे स्टेशन के पास थाना कोतवाली क्षेत्र की घटना है, यहां विशंभर नाथ धर्मशाला के बेसमेंट में खुदाई का कार्य चल रहा था, जिसकी चपेट में आने से 6 मकान और एक मंदिर ढह गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मलबे में दबने से एक चार चाल की बच्ची की मौत हो गई है, जबकि एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि, इस हादसे की चपेट में आने से एक परिवार के तीन सदस्य मलबे में दब गए. मलबे में एक परिवार के सदस्य विवेक कुमार और उनकी दो बच्चियां दब गईं, सभी को मलबे से निकाल लिया गया, बच्चियों में एक की उम्र 6 साल और दूसरी की चार साल है. पुलिस ने कहा कि, घटना को लेकर सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाई कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पीड़ित परिवार ने खुदाई का कई बार किया विरोध

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगरा में जो हादसा हुआ है उसमें बताया गया कि आज 26 जनवरी के चलते पीड़ित मुकेश शर्मा अपने परिवार के साथ मकान खाली करने में लगे हुए थे. उन्होंने माय थान में किराए पर दूसरा मकान देखा था, छुट्टी के चलते मकान शिफ्ट करने की जुगत में थे. मुकेश शर्मा और उनका बेटा विवेक दोनों ही प्राइवेट नौकरी करते हैं, लेकिन इससे पहले आज सुबह यह हादसा हो गया. वहीं, पीड़ित मुकेश शर्मा का कहना है कि, बेसमेंट की खुदाई रात में की जाती थी. कई बार उससे मना किया, लेकिन वह इस बात का प्रलोभन दे रहा था कि तुम्हारे मकान को हम सही करा देंगे. उसकी मरम्मत करा देंगे

महिलाओं ने धर्मशाला के सामने सड़क पर लगाया जाम

यह पूरा मामला, थाना कोतवाली और थाना हरी पर्वत क्षेत्र का है, जिसमें विवेक की बेटी वैदेही और रूशाली मलबे में दब गए. जिसमें 4 साल की रसौली की मौत हो गई है. हालांकि, प्रशासन ने अभी तक उसकी पुष्टि नहीं की है. क्षेत्रीय लोगों और महिलाओं ने धर्मशाला के सामने सड़क पर जाम लगा दिया है और लगातार जनप्रतिनिधियों को बुलाने और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. शहर का कोई भी बड़ा जनप्रतिनिधि अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version